ऋषभ शेट्टी ने छुए रजनीकांत के पैर, वायरल हुई तस्वीरें

WhatsApp Channel Join Now
ऋषभ शेट्टी ने छुए रजनीकांत के पैर, वायरल हुई तस्वीरें


ऋषभ शेट्टी ने छुए रजनीकांत के पैर, वायरल हुई तस्वीरें


फिल्म 'कांतारा' को लेकर चर्चा में आये ऋषभ शेट्टी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में ऋषभ शेट्टी दिग्गज अभिनेता रजनीकांत के साथ नजर आ रहे हैं।

हाल ही में रजनीकांत ने फिल्म कांतारा की जमकर तारीफ़ की थी, जिसके बाद ऋषभ शेट्टी रजनीकांत से उनका आशीर्वाद लेने पहुंचे। ऋषभ शेट्टी ने रजनीकांत संग अपनी तस्वीरें साझा करते हुए लिखा-' 'अगर आप हमें एक बार प्यार दोगे तो हम आपको उसका 100 गुना देंगे। धन्यवाद रजनीकांत सर, हम फिल्म कांतारा के लिए मिली आपकी तारीफों के लिए शुक्रगुज़ार हैं।'

फैंस कांतारा फेम ऋषभ शेट्टी की इन तस्वीरों की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं। ऋषभ शेट्टी निर्देशित-निर्मित व अभिनीत छोटे बजट की फिल्म 'कांतारा' को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है । इस फिल्म को महज 16 करोड़ की लागत के साथ बनाया गया था लेकिन इस फिल्म ने अपनी लागत से कई गुना कमाई कर ली है। साउथ के साथ-साथ हिंदी में भी इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरभि सिन्हा/कुसुम

Share this story