इम्तियाज अली की चर्चित फिल्म 'चमकीला' की रिलीज डेट आई सामने
एक समय पंजाबी संगीत जगत में भारतीय गायक और संगीतकार अमर सिंह का नाम बड़ा था। वह पंजाब के सबसे ज्यादा बिकने वाले रिकॉर्ड कलाकार थे। 8 मार्च 1988 को उनकी और उनकी पत्नी अमरजोत कौर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अब जल्द ही ये कहानी आपको फिल्म के रूप में देखने को मिलेगी।
पिछले साल फिल्म 'चमकीला' का टीजर रिलीज होने के बाद से ही लोग इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हाल ही में नेटफ्लिक्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए इस फिल्म की रिलीज डेट शेयर की है। एक खास वीडियो शेयर करते हुए फिल्म के पोस्टर और रिलीज डेट का ऐलान किया गया है।
पहले यह फिल्म बड़े पर्दे पर आने वाली थी लेकिन फिर किसी कारण से निर्माताओं ने फिल्म को केवल ओटीटी के लिए बनाने का फैसला किया। यह फिल्म 12 अप्रैल से नेटफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी। इम्तियाज अली के निर्देशित और एआर रहमान के संगीत से सजी इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा
/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।