रवि किशन ने फिल्म एनिमल में रणबीर के किरदार पर कसा तंज
अभिनेता रवि किशन विभिन्न मुद्दों पर बेबाक बयान देने के लिए जाने जाते हैं। अक्सर रवि किशन बिना किसी वजह के बहस और चर्चा में आ जाते हैं। अब एक बार फिर रवि किशन चर्चा में हैं। पिछले साल रिलीज हुई संदीप रेड्डी वांगा की निर्देशित फिल्म एनिमल की अभी भी खूब चर्चा हो रही है। अब रवि किशन फिल्म 'लापता लेडीज' में नजर आएंगे। रवि इस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। इस बीच रवि ने एनिमल में पुरुष किरदार के लिए रणबीर कपूर की आलोचना कर दी।
पत्रकारों से वार्ता करते हुए रवि किशन ने कहा कि, 'ये कैसा अल्फा मेल, बीटा मेल है? शेर को अल्फ़ा कहा जाता है और वह शांत भी रहता है। वह केवल इतने से ही नहीं लड़ता। मेरी राय में एक अल्फ़ा पुरुष वह है जो अपनी पत्नी की सेवा करता है। एक सच्चा अल्फ़ा पुरुष वह है, जो महिलाओं का सम्मान करता है। सच कहूं तो महिलाएं अल्फ़ाज़ बन गई हैं। अब समय आ गया है कि अगर आप अपनी पत्नी को मारोगे तो वह तुम्हें मारेगी, इसलिए अच्छे से रहो और उसका सम्मान करो।
रवि किशन ने आगे कहा, 'पुरुष सोचते हैं कि मैं एक अल्फा पुरुष हूं और उत्साहित हो जाते हैं, लेकिन असल में वे डरते हैं। महिला सशक्तिकरण इतना हो गया है कि अब उन्हें डर लगता है। रवि किशन ने यह भी कहा कि ये डर जरूरी भी है। अभिनेता रवि किशन आगामी फिल्म 'लापता लेडीज' में मुख्य भूमिका निभाएंगे। फिल्म की कहानी दो नवविवाहितों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक ट्रेन यात्रा के दौरान लापता हो जाते हैं। पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रहे रवि किशन मामले की जांच शुरू करते हैं।
फिल्म का निर्माण आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के तहत किया जा रहा है। रवि किशन के किरदार के लिए आमिर खान ने भी ऑडिशन दिया था। वह इस किरदार को निभाना चाहते थे लेकिन किरण राव ने उन्हें मना कर दिया। किरण राव ने आमिर को अस्वीकार कर दिया क्योंकि एक सुपरस्टार अभिनेता होने के नाते आमिर खान अगर यह भूमिका निभाते हैं तो अन्य अभिनेताओं पर दबाव पड़ेगा। यह फिल्म 1 मार्च को रिलीज होने वाली है।
हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।