रवि किशन ने अपने पिता को लेकर किया बड़ा खुलासा

रवि किशन ने अपने पिता को लेकर किया बड़ा खुलासा
WhatsApp Channel Join Now
रवि किशन ने अपने पिता को लेकर किया बड़ा खुलासा


रवि किशन ने अपने पिता को लेकर किया बड़ा खुलासा


एक ऐसा अभिनेता जिसने भोजपुरी और बॉलीवुड फिल्मों में काम करके अपनी एक अलग पहचान बनाई। रवि किशन फिल्म 'लापता लेडीज' से चर्चा में है। इस फिल्म में उन्होंने एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई है। लापता लेडीज फिल्म के मौके पर उन्होंने कई जगह इंटरव्यू दिए। ऐसे ही एक इंटरव्यू में रवि किशन उन्होंने अपने पिता के साथ अपने रिश्ते पर टिप्पणी की। रवि किशन के पिता नहीं चाहते थे की बेटा एक्टिंग में करियर बनाये। इस वजह से उनके रिश्ते में तनाव आ गया। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने इस पर टिप्पणी की।

रवि किशन के पिता एक्टिंग के खिलाफ थे। जब उन्होंने रामलीला में भाग लिया था। तब उनके पिता ने उन्हें एक्टिंग के लिए सजा दी थी। लेकिन दिन-ब-दिन ये चीजें बढ़ती गईं। इसलिए अपने पिता के गुस्से और मार से तंग आकर उन्होंने 17 साल की उम्र में घर छोड़ दिया। महज 500 रुपये लेकर मुंबई आए रवि किशन ने अपने अभिनय कौशल से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई। अपने पिता के साथ अपने रिश्ते के बारे में उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा, मेरे पिता मुझे बहुत पीटते थे। वह मुझे मारना चाहते थे। और मेरी मां को पता था कि वह मुझे मार सकते हैं। वह इसमें जरा भी संकोच नहीं करेंगे क्योंकि पुजारियों की भावनाएं ना के बराबर होती है। इसलिए मेरी मां ने मुझे भाग जाने के लिए कहा।

मेरे पिता एक पुजारी थे। इसलिए उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनके परिवार में एक कलाकार का जन्म हो। वह चाहते थे कि उनका बेटा सही रास्ता चुने। रवि किशन ने आगे ये भी कहा, लेकिन, अब सिने इंडस्ट्री में रवि किशन की सफलता के बाद उनके पिता खुश हैं। रवि किशन ने ये भी कहा कि अब उन्हें अपने बेटे पर गर्व है।

हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story