रवीना टंडन ने बेटी के साथ किए सोमनाथ के दर्शन

रवीना टंडन ने बेटी के साथ किए सोमनाथ के दर्शन
WhatsApp Channel Join Now
रवीना टंडन ने बेटी के साथ किए सोमनाथ के दर्शन


90 के दशक की लीडिंग बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने बेटी राशा थडानी के साथ सोमनाथ की ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए। रवीना ने इसका एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में रवीना अपने और बेटी के माथे पर तिलक लगा रही हैं। रवीना ने खूबसूरत साड़ी और राशा ने ड्रेस पहनी हुई है। दर्शन करते समय उनके चेहरे पर प्रसन्नता झलकती है। रवीना ने कैप्शन में संस्कृत में महामृत्युंजय मंत्र और ‘हर हर महादेव’ लिखा। वीडियो और फोटो सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट की अनुमति से ही लिए गए हैं।

रवीना और राशा कई जगहों पर जाती हैं। कुछ दिन पहले वह मध्य प्रदेश के पन्ना जंगल सफारी का लुत्फ उठाने पहुंची थीं। उन्होंने वीडियो भी बनाया सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया। सोशल मीडिया पर रवीना के बहुत सारे प्रशंसक हैं। एक ने कमेंट किया कि रवीना बेटी को अपनी संस्कृति और परंपराओं से परिचित कराते देखना अच्छा है। फैंस ने उनकी खूबसूरती की जमकर तारीफ की है।

रवीना जल्द ही अपना ओटीटी डेब्यू कर रही हैं। उनकी सीरीज ‘कर्मा कॉलिंग’ हॉटस्टार पर प्रसारित हो रही है। इसके अलावा वह अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘वेलकम टू जंगल’ में भी नजर आएंगी। इस फिल्म में अक्षय और रवीना कई सालों बाद साथ आ रहे हैं। चर्चा है कि राशा थडानी साउथ स्टार राम चरण तेजा के साथ डेब्यू करेंगी।

हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story