रवीना टंडन की बेव सीरीज 'कर्मा कॉलिंग' का टीजर रिलीज
फिल्मी गाना 'टिप टिप बरसा पानी' के जरिए फैंस के दिलों में जगह बनाने वाली अभिनेत्री रवीना टंडन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। अभिनेत्री रवीना टंडन की अपकमिंग सीरीज 'कर्मा कॉलिंग' का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर में रवीना एक जबरदस्त अंदाज में दिखीं हैं।
रुचि नारायण के निर्देशित इस वेब सीरीज में रवीना इंद्राणी कोठारी की भूमिका में नजर आएंगी। 'कर्मा कॉलिंग' की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई है। यह सीरीज 26 जनवरी 2024 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। यह अमेरिकी वेबसीरीज 'रिवेंज' पर आधारित है।
इसके अलावा रवीना जल्द ही 'वेलकम टू द जंगल' में नजर आएंगी, जिसमे अक्षय कुमार, संजय दत्त, सुनील शेट्टी, अरशद वारसी और परेश रावल भी हैं। इस फिल्म का निर्देशन अहमद खान कर रहे हैं। यह फिल्म अगले साल 2 दिसंबर को सिनेमाघरों में आएगी। इस फिल्म से कई सालों बाद अक्षय-रवीना की जोड़ी बड़े पर्दे पर नजर आएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।