मुंबई के मेट्रो स्टेशन पर दिखीं रवीना टंडन, वीडियो वायरल
90 के दशक में अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से सभी को प्रभावित करने वाली रवीना टंडन के प्रशंसक काफी कम हो गए हैं। फिलहाल रवीना वेबसीरीज 'कर्मा कॉलिंग' के कारण चर्चा में हैं। ऐसे में रवीना टंडन को अब मुंबई मेट्रो स्टेशन पर देखा गया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मुंबई मेट्रो स्टेशन पर रवीना टंडन के एक वीडियो में कहती दिख रही हैं कि, 'यात्रियों को परेशानी नहीं होनी चाहिए।' इस वीडियो को देखकर उनके फैंस हैरान रह गए। कुछ नेटिज़न्स ने उनकी प्रशंसा की। कुछ लोगों ने कहा कि यह पब्लिसिटी स्टंट था। लग्जरी गाड़ियों में सफर करने वाले सितारे पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफर करने को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। इससे पहले भी अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन को मेट्रो से सफर करते देखा जा चुका है।
रवीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने ओटीटी पर डेब्यू किया है। रवीना इंद्राणी कोठारी वेब सीरीज ''कर्मा कॉलिंग'' में एक शक्तिशाली महिला की भूमिका निभा रही हैं। सीरीज में मर्डर, रोमांस, सस्पेंस, थ्रिल सब कुछ है। फैंस इस सीरीज को हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।