रश्मिका मंदाना ने फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग के अनुभव शेयर किए

रश्मिका मंदाना ने फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग के अनुभव शेयर किए
WhatsApp Channel Join Now


रश्मिका मंदाना ने फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग के अनुभव शेयर किए


साउथ की टॉप एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने हाल ही में एक फोटो के साथ हाल ही में फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग के अनुभव शेयर किए हैं।

रश्मिका ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अभिनेत्री श्रद्धा दास के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की। इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “केवल आपकी जानकारी के लिए, इस तरह हम आज मौत से बाल-बाल बच गए।” जमीन पर सुरक्षित उतरने के बाद रश्मिका और श्रद्धा खुशी से मुस्कुरा रही थीं। इसके साथ उन्होंने अपने पैरों की फोटो भी शेयर की है।

दरअसल, रश्मिका मंदाना, श्रद्धा और अन्य यात्रियों को ले जा रही एयर विस्तारा की फ्लाइट में तकनीकी खराबी आने के बाद यात्रियों को बेहद अजीब अनुभव का सामना करना पड़ा और पूरी फ्लाइट में अफरा-तफरी मच गई। रश्मिका की फ्लाइट मुंबई से हैदराबाद जा रही थी। तकनीकी खराबी के कारण 30 मिनट बाद फ्लाइट की मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इस घटना में यात्रियों की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story