1000 करोड़ के क्लब में शामिल हुई रणवीर सिंह की 'धुरंधर'

WhatsApp Channel Join Now
1000 करोड़ के क्लब में शामिल हुई रणवीर सिंह की 'धुरंधर'


रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर एक और ऐतिहासिक मुकाम हासिल कर लिया है। रिलीज के 21वें दिन फिल्म ने दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री कर ली है। इस बड़ी उपलब्धि की जानकारी जियो स्टूडियोज ने अपने आधिकारिक पोस्ट के जरिए साझा की है। खास बात यह है कि क्रिसमस की छुट्टियों और एक साथ कई नई फिल्मों के रिलीज होने के बावजूद दर्शकों का क्रेज 'धुरंधर' के लिए बरकरार रहा है।

1000 करोड़ क्लब में शामिल हुई 'धुरंधर'

जियो स्टूडियोज द्वारा शेयर किए गए पोस्टर में रणवीर सिंह नजर आ रहे हैं, जिस पर लिखा है, नियमों को फिर से लिखा जा रहा है। पोस्ट के मुताबिक, फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कुल 1006.7 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। इसमें से भारत में 789.18 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। पोस्टर में कमाई का पूरा ब्रेकअप भी दिखाया गया है।

तीसरे हफ्ते में भी नहीं थमी रफ्तार

ट्रेड एनालिस्ट ने 'धुरंधर' के तीसरे हफ्ते को अब तक का सबसे बड़ा तीसरा वीक बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि क्रिसमस हॉलीडे के दौरान भी फिल्म का दबदबा कायम रहा। कई नई फिल्मों की रिलीज के बावजूद 'धुरंधर' की कमाई पर कोई असर नहीं पड़ा और यह दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

Share this story