बॉलीवुड इंडस्ट्री पर रणदीप हुड्डा का बड़ा बयान

रणदीप हुड्डा अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में वह फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' में नजर आए थे, जिसमें उनके अभिनय की खूब सराहना हुई। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। इससे पहले रणदीप ने कहा था कि इस फिल्म के लिए उन्होंने अपना सबकुछ दांव पर लगा दिया था, लेकिन जरूरत पड़ने पर बॉलीवुड में किसी ने भी उनकी मदद नहीं की। हाल ही में रणदीप हुड्डा ने एक बार फिर बॉलीवुड पर तंज कसते हुए अपने अनुभव शेयर किए, जिससे इंडस्ट्री के प्रति उनकी नाराजगी जाहिर होती है।
Also Read - बैक पेपर के लिए कुमाऊं विवि ने खाेला पाेर्टल
बॉलीवुड पर रणदीप हुड्डा की राय
हालिया कार्यक्रम में रणदीप हुड्डा ने बॉलीवुड की मौजूदा स्थिति पर तीखा तंज कसा। उन्होंने कहा, बॉलीवुड की वर्तमान स्थिति को मैं सिर्फ भेड़चाल कहूंगा। यह सोशल मीडिया ट्रेंड की तरह है। कुछ बार दोबारा रिलीज की गई फिल्मों ने अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि सारी फिल्में सफल हो रही हैं। बॉलीवुड में कुछ नया करने के बजाय, इंडस्ट्री लोकप्रिय चीजों के पीछे भागती है और एक ही ढर्रे पर चलती रहती है।
रणदीप हुड्डा ने बॉलीवुड की एकरूपता पर सवाल उठाते हुए कहा, अगर कोई एक चीज काम करती है तो सभी उसी की नकल करने लगते हैं। अभी 'स्त्री' की सफलता के बाद हर कोई हॉरर-कॉमेडी बना रहा है। बतौर एक्टर, मुझे नहीं लगता कि यही सही मापदंड होना चाहिए। आपको अपनी पहचान के साथ कुछ नया करना चाहिए, न कि किसी की देखा-देखी फिल्में बनानी चाहिए। इसी सोच के कारण आज बॉलीवुड संकट के दौर से गुजर रहा है। यहां रचनात्मकता या नए प्रयोगों के लिए बहुत कम जगह है। हमने खुद को सीमित और अलग-थलग कर लिया है।
Also Read - पालमपुर हेलीपोर्ट केंद्र का तोहफा : त्रिलोक कपूर
डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रणदीप हुड्डा की बेबाक राय
रणदीप हुड्डा ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर खुलकर अपनी राय रखते हुए कहा, प्रयोग अब केवल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही संभव है। हालांकि, यह भी सब्सक्रिप्शन बढ़ाने की दौड़ में लगा है, लेकिन यहां नए आइडिया और संभावनाओं की जगह है। किसी ऐसे व्यक्ति की जरूरत है, जो इस क्षेत्र में अपनी पहचान बनाए। उम्मीद है कि वह मैं ही हूं, क्योंकि मैं दोनों माध्यमों पर काम करना चाहता हूं। मैं कुछ नया और प्रयोगात्मक करने की कोशिश कर रहा हूं और ऐसे विषय चुन रहा हूं, जो ज्यादा से ज्यादा लोगों से जुड़ सकें।
साउथ सिनेमा की तारीफ
रणदीप हुड्डा ने साउथ सिनेमा की खुलकर सराहना की। उन्होंने कहा, साउथ भारतीय निर्माता-निर्देशक अपनी जड़ों से जुड़े हुए हैं और उनका काम बेहद अलग और वास्तविक है। मैं सच में उनके काम की प्रशंसा करता हूं क्योंकि वे अब भी अपनी संस्कृति से जुड़े विषयों पर फिल्में बनाने की कोशिश कर रहे हैं। पुष्पा के पास सिक्स-पैक एब्स नहीं हैं, उसकी दाढ़ी है और उसका कंधा टेढ़ा है। वहीं, बॉलीवुड के बड़े फिल्म निर्माता और अभिनेता सिर्फ एब्स बनाने में व्यस्त हैं।
रणदीप हुड्डा जल्द ही सनी देओल के साथ एक्शन फिल्म 'जाट' में नजर आएंगे, जिसमें वह विलेन की भूमिका निभा रहे हैं। यह बहुप्रतीक्षित फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे