सावरकर की 141वीं जयंती पर सेलुलर जेल पहुंचे रणदीप हुड्डा

सावरकर की 141वीं जयंती पर सेलुलर जेल पहुंचे रणदीप हुड्डा
WhatsApp Channel Join Now
सावरकर की 141वीं जयंती पर सेलुलर जेल पहुंचे रणदीप हुड्डा


स्वातंत्र्यवीर सावरकर की फिल्म की काफी चर्चा हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन खुद रणदीप ने किया था। रणदीप ने स्वतंत्रता सेनानी सावरकर की कहानी को बड़े पर्दे पर पेश किया। इस फिल्म और रणदीप के अभिनय को काफी सराहना मिली। सावरकर के किरदार के लिए रणदीप की मेहनत देखने को मिली। सावरकर की 141वीं जयंती के मौके पर रणदीप ने सेल्युलर जेल का दौरा किया है।

रणदीप हुड्डा ने कहा, “वीर सावरकर की कहानी पढ़ने और उसे पर्दे पर लाने के दौरान मैं कहानी में पूरी तरह से शामिल हो गया। बहुत अच्छा लगता है जब वीर सावरकर के व्यक्तित्व को जानने वाले लोग मेरी सराहना करते हैं। मैंने उनकी कहानी को बहुत अच्छे और दमदार तरीके से बड़े पर्दे पर उतारा है। आज हम यहां उस सेल्यूलर जेल में हैं जहां विनायकजी को सजा सुनाई गई थी। 50 वर्ष की आजीवन कारावास की सजा...सभी शक्तिशाली क्रांतिकारियों को अंग्रेजों ने देश से दूर एकांत कारावास में रखा। यह वो जगह है...।”

रणदीप स्वतंत्र वीर सावरकर पुरस्कार से सम्मानित

स्वतंत्रता सेनानी सावरकर की 141वीं जयंती के अवसर पर हाल ही में मुंबई में स्वतंत्रता सेनानी सावरकर पुरस्कार वितरित किए गए। अभिनेता रणदीप हुड्डा इस पुरस्कार के प्राप्तकर्ता थे। हालिया फिल्म में रणदीप हुड्डा द्वारा निभाया गया सावरकर का किरदार काफी हिट हुआ। पुरस्कार स्वीकार करने के बाद अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए रणदीप ने स्वतंत्रता सेनानी सावरकर के बारे में अपनी भावनाएं व्यक्त कीं।

हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story