मैं अपनी भूमिकाएं कभी घर नहीं ले जाता: रणवीर कपूर

मैं अपनी भूमिकाएं कभी घर नहीं ले जाता: रणवीर कपूर
WhatsApp Channel Join Now
मैं अपनी भूमिकाएं कभी घर नहीं ले जाता: रणवीर कपूर


रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद फिल्म की खूब चर्चा हो रही है। ट्रेलर में बेटे और पिता के बीच का रिश्ता, उस रिश्ते में उतार-चढ़ाव और खून-खराबा देखने को मिला। यह एक रोमांचकारी ट्रेलर है। फिल्म में रणबीर कपूर, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल जैसी दमदार स्टारकास्ट है और यह 1 दिसंबर को रिलीज होगी।

ट्रेलर देखने के बाद फैंस फिल्म को लेकर उत्साहित हैं। दर्शक इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रणबीर और पूरी टीम फिल्म के प्रमोशन में जुटी हुई है। इसी तरह रणबीर कपूर ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान खुलासा किया था कि राहा का जन्म ‘एनिमल’ की शूटिंग के दौरान हुआ था। इस कार्यक्रम में बॉबी देओल, निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा और निर्माता भूषण कुमार भी मौजूद थे। रणबीर कपूर पूरे काले कपड़े पहनकर वहां पहुंचे। रणबीर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'जब मैं इस फिल्म की शूटिंग कर रहा था तब मेरी बेटी राहा का जन्म हुआ, लेकिन मैंने पहले शूटिंग की और फिर घर जाकर उसे देखा।

रणबीर ने बताया कि इतनी हिंसक भूमिका निभाने के बावजूद वह अपने किरदार का असर अपनी निजी जिंदगी पर नहीं पड़ने देते। वह अपनी निजी जिंदगी की तरह ही परिवार से मिलते रहते हैं। रणबीर ने कहा कि मैं एक अलग व्यक्ति हूं। मैं अपनी भूमिकाएं कभी घर नहीं ले जाता। यही मेरे परिवार के लिए अच्छा है। अगर मैं घर जाता और इस तरह का व्यवहार करता तो मेरी पत्नी मुझे मार डालती।

रणबीर कपूर ने कहा कि ‘एनिमल’ की शूटिंग के दौरान अपने किरदार को निभाने से मुझे अपने पिता की बहुत याद आई है। मेरे पिता बहुत भावुक और जुनूनी थे। मैंने उन्हें अपनी आंखों के सामने रखकर फिल्म में ऐसा किरदार निभाया है।'

हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story