''रामायण'' के सेट से लीक हुआ रणबीर कपूर-साई पल्लवी का लुक
साउथ एक्टर प्रभास की आदिपुरुष की असफलता के बाद अब दर्शक निर्देशक नितेश तिवारी की रामायण का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका में नजर आएंगे। सीता के किरदार में साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी नजर आएंगी। कलाकार और प्रोजेक्ट काफी समय से चर्चा का विषय बने हुए हैं। हाल ही में फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। जिसमें राजा दशरथ के किरदार में अरुण गोविल और रानी कैकेई के किरदार में लारा दत्ता की सेट तस्वीरें लीक होती नजर आईं। हालांकि, अब रणबीर और पल्लवी का लुक लीक हो गया है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अब रामायण के सेट से रणबीर और साईं पल्लवी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। इसमें रणबीर राम और साई पल्लवी माता सीता के लुक में नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर शेयर की गई रामायण के सेट की तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों में रणबीर और साईं पल्लवी नदी के किनारे घूमते और इत्मीनान से बातचीत करते नजर आ रहे हैं। दोनों ने मैचिंग मैरून कलर की ड्रेस पहनी हुई है। साई पल्लवी ने सुनहरे और मैरून दुपट्टे के साथ बैंगनी रंग की साड़ी पहनी हुई है, जबकि रणबीर कपूर बैंगनी धोती और मैरून शॉल में नजर आ रहे हैं।
दोनों ही बेहद आकर्षक लग रहे हैं। शाही पोशाक के साथ उनके एक्सप्रेशन देखकर फैंस दोनों को एक साथ देखने के लिए उत्सुक हो गए हैं। साईं पल्लवी और रणबीर मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। उनका लुक उनकी एनिमल मूवी से बिल्कुल अलग है। रणबीर और साई पल्लवी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
हालांकि इस सबसे डायरेक्टर नितेश तिवारी काफी परेशान हैं। अप्रैल की शुरुआत में रामायण के सेट से अरुण गोविल और लारा दत्ता की तस्वीरें लीक हो गई थीं। अरुण गोविल राजा दशरथ के लुक में और लारा दत्ता रानी कैकेई के लुक में नजर आईं। इसके अलावा इन लीक हुई तस्वीरों में एक्ट्रेस शीबा चड्ढा की भी झलक देखने को मिली। हालांकि इसके बाद नाराज हुए डायरेक्टर नितेश तिवारी ने फिल्म के सेट पर फोन का इस्तेमाल न करने का नियम लागू कर दिया। हालांकि, इन नियमों को तोड़ते हुए एक बार फिर सेट से तस्वीरें लीक हो गई हैं और अब चर्चा शुरू हो गई है कि इन सबके पीछे कौन है।
बताया जा रहा है कि डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म रामायण तीन भागों में बनेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में बॉबी देओल, सनी देओल और विजय सेतुपति जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस मल्टीस्टारर फिल्म का बजट 600 करोड़ रुपये है।
हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।