फिल्मफेयर में रणबीर कपूर और तृप्ति डिमरी का रोमांटिक डांस, वीडियो वायरल
गुजरात में रविवार को हुए 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स शो में बॉलीवुड के कई मशहूर कलाकारों ने शिरकत की। ‘एनिमल’ से रणविजय और जोया यानी रणबीर कपूर और तृप्ति डिमरी के रोमांटिक डांस वीडियो ने सभी का ध्यान खींचा है। फिलहाल इस अवॉर्ड शो के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं।
सिनेमा का सबसे बड़ा अवॉर्ड शो दिमाखा में दो दिनों तक चला। रणबीर कपूर को ‘एनिमल’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। आलिया भट्ट को फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। साथ ही ‘12वीं फेल’ सर्वश्रेष्ठ फिल्म थी। फिल्मफेयर अवॉर्ड शो में दोनों ‘पहले भी मैं’ गाने पर रोमांटिक डांस करते नजर आए। वीडियो को इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है।
फिल्मफेयर अवॉर्ड शो में रणबीर और तृप्ति के अलावा अन्य कलाकारों ने डांस किया। वरुण धवन, करिश्मा कपूर, करीना कपूर, आलिया भट्ट, मृणाल ठाकुर, कार्तिक आर्यन और कई अन्य लोगों ने अद्भुत नृत्य किया। इसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर और तृप्ति डिमरी की केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।