संजय भंसाली की अगली फिल्म 'लव एंड वॉर' में नजर आएंगे रणबीर, आलिया और विक्की
संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म 'लव एंड वॉर' में अभिनेता रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल नजर आने वाले हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि वर्ष 2024 में यह फिल्म सबसे बड़ी अनाउंसमेंट में से एक है। यह फिल्म अगले वर्ष क्रिसमस पर रिलीज होगी।
फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली एक बार फिर से 'लव एंड वॉर' के साथ अपना जादू चलाने के लिए तैयार हैं। इसमें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की संजय लीला भंसाली के साथ दूसरी बार और विक्की कौशल पहली बार काम कर रहे हैं। इसकी घोषणा केे बाद दर्शकों में इस फिल्म से संबंधित अन्य जानकारियों के लिए दिलचस्पी बढ़ गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।