रामोजी फिल्म सिटी के मालिक और मशहूर निर्माता रामोजी राव का निधन

रामोजी फिल्म सिटी के मालिक और मशहूर निर्माता रामोजी राव का निधन
WhatsApp Channel Join Now
रामोजी फिल्म सिटी के मालिक और मशहूर निर्माता रामोजी राव का निधन


रामोजी ग्रुप के संस्थापक रामोजी राव का शनिवार सुबह निधन हो गया। रामोजी राव की तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब थी। उन्हें 5 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज सुबह 4 बजकर 50 मिनट पर उन्होंने आखिरी सांस ली। उनके निधन से इंडस्ट्री शोक में है।

रामोजी राव का असली नाम चेरुकुरी रामोजी राव था। रामोजी राव का जन्म 16 नवंबर 1936 को एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था। रामोजी राव ने कड़ी मेहनत करके बिजनेस खड़ा किया था। साथ ही उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई। उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े फिल्म स्टूडियो रामोजी फिल्म सिटी, ईटीवी नेटवर्क, डॉल्फिन होटल्स, मार्गदर्शी चिट फंड और ईनाडु तेलुगु पेपर की शुरुआत की।

रामोजी राव के पास अकूत संपत्ति है। जानकारी के मुताबिक उनके पास 4.7 अरब डॉलर से ज्यादा की संपत्ति है। भारतीय मुद्रा में यह रकम 41,706 करोड़ रुपये है। रामोजी राव का उषाकिरण मूवीज़ नाम से एक प्रोडक्शन वेंचर है। इस बैनर तले अब तक कई सुपरहिट तेलुगु फिल्में रिलीज हो चुकी हैं।

रामोजी राव ने साल 2002 में रमादेवी पब्लिक स्कूल की स्थापना भी की थी। भारत सरकार ने रामोजी राव को प्रतिष्ठित 'पद्म विभूषण' पुरस्कार से भी नवाजा गया। रामोजी राव ने फिल्म प्रेमियों के लिए 'सितारा' पत्रिका शुरू की। 'चतुर' और 'विपुला' पत्रिकाएँ भी लाये। 1883 में 'उषाकिरण मूवीज़' की स्थापना हुई। इस बैनर के तहत कई फिल्मों का निर्माण किया गया है। 1990 में रामोजी फिल्म सिटी में 'एनाडु स्कूल ऑफ जर्नलिज्म' भी शुरू किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story