'रामायण' के लिए रणबीर कपूर कर रहे हैं कड़ी मेहनत, सामने आया वीडियो

'रामायण' के लिए रणबीर कपूर कर रहे हैं कड़ी मेहनत, सामने आया वीडियो
WhatsApp Channel Join Now
'रामायण' के लिए रणबीर कपूर कर रहे हैं कड़ी मेहनत, सामने आया वीडियो


बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर इस समय उनकी आने वाली फिल्म ‘रामायण’ चर्चा में है। रणबीर कपूर का सोशल मीडिया पर कड़ी एक्सरसाइज और वर्कआउट की कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं। उनके ट्रेनर ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें रणबीर की बेटी राहा भी नजर आ रही हैं।

ट्रेनर के इस वीडियो में रणबीर बेहद कड़ी ट्रेनिंग से गुजर रहे हैं। रणबीर कार्टव्हील, वेट लिफ्टिंग, जॉगिंग, कोर एक्सरसाइज और स्विमिंग करते नजर आ रहे हैं। ट्रेनर ने इस वीडियो के कैप्शन में बताया है कि वह इस ट्रेनिंग के लिए रणबीर के साथ ग्रामीण इलाकों में गए थे।

वीडियो में रणबीर को कई तरह की एक्सरसाइज करते हुए देखा जा सकता है। फैंस की निगाहें दूर खेल रही लड़की पर टिकी हैं और नेटिजन्स कह रहे हैं कि वह कोई और नहीं, बल्कि अपनी नैनी के साथ राहा हैं। एक नेटिज़न ने लिखा, वे जानते हैं कि वे क्या कर रहे हैं और इसे सही तरीके से कैसे करना है।

हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें देखी गईं और कहा गया कि ये ‘रामायण’ के सेट की हैं। इस फिल्म में अरुण गोविल भी नजर आएंगे। उन्होंने रणबीर कपूर की तारीफ करते हुए कहा कि रणबीर एक अच्छे एक्टर हैं और वह एक अवॉर्ड विनिंग एक्टर हैं। उन्होंने आगे कहा, “मैं उनके बारे में जो जानता हूं वह यह है कि रणबीर बहुत मेहनत करते हैं और बहुत संस्कारी हैं। उनमें अच्छे नैतिक और सांस्कृतिक मूल्य हैं। मैंने इस बात पर कई बार गौर किया है। मुझे यकीन है कि वह अपने स्तर पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।”

हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story