राम चरण अयोध्या के लिए रवाना, रामनगरी जाने से पहले घर के बाहर जुटे फैंस
जिस दिन का पूरे देश को इंतजार था, वह दिन आखिरकार आज आ ही गया। आज अयोध्या में राम मंदिर में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस समारोह में देशभर से कई गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है। इस ऐतिहासिक पल के लिए दिग्गज कलाकार अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं। साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी बेटे राम चरण के साथ अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं। लेकिन रामनगर जाने से पहले चिरंजीवी और राम चरण के फैंस उनके घर के बाहर जमा हो गए। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
अभिनेता चिरंजीवी और राम चरण के वीडियो उनके फैन पेज और मनोरंजन पेज पर शेयर किए गए हैं। इस वीडियो में चिरंजीवी और राम चरण के फैंस को उनके हैदराबाद स्थित घर के बाहर हंगामा करते देखा जा सकता है। साथ ही फैंस राम चरण को राम की फोटो, हनुमान की मूर्ति, गुलाब जैसे तोहफे देते नजर आ रहे हैं। इस बार एक्टर उपहार में दी गई राम की तस्वीर को झुककर स्वीकार करते नजर आ रहे हैं। राम चरण की इस अदा ने एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया है।
इस बीच, चिरंजीवी और राम चरण ने अयोध्या के लिए रवाना होते समय मीडिया से बात की। चिरंजीवी ने कहा, “यह एक दुर्लभ क्षण है। मुझे लगता है कि भगवान हनुमान ने मुझे व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया है। मैं इस जीवनदायी समारोह का साक्षी बनने के लिए बहुत भाग्यशाली हूं। राम चरण ने ये भी कहा, “इस दिन का बेसब्री से इंतजार था। यह मेरे लिए बहुत भाग्यशाली बात है।”
हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।