जैकी भगनानी-रकुल की शादी में देशमुख की चर्चा, साले की शादी के बाद धीरज ने बांटी मिठाइयां

जैकी भगनानी-रकुल की शादी में देशमुख की चर्चा, साले की शादी के बाद धीरज ने बांटी मिठाइयां
WhatsApp Channel Join Now
जैकी भगनानी-रकुल की शादी में देशमुख की चर्चा, साले की शादी के बाद धीरज ने बांटी मिठाइयां


बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी शादी के बंधन में बंध गए। पिछले कुछ दिनों से रकुल और जैकी की शादी की खूब चर्चा हो रही थी। आखिरकार दोनों ने गोवा में धूमधाम से शादी कर ली। सोशल मीडिया पर दोनों ने शादी के कुछ खास पलों की तस्वीरें शेयर कर फैंस को खुशखबरी दी।

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी दो तरह से हुई। सुबह दोनों सिख धर्म के मुताबिक शादी के बंधन में बंध गए। इसके बाद सिंधी रीति-रिवाज के मुताबिक रकुल और जैकी ने सात फेरे लेकर जिंदगी का नया सफर शुरू किया। फिलहाल दोनों की शादी की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गए हैं।

जैकी लातूर ग्रामीण विधायक धीरज देशमुख के बहनोई हैं। धीरज की पत्नी दीपशिखा देशमुख जैकी की बड़ी बहन हैं। तभी तो रकुल और जैकी की शादी के मौके पर धीरज देशमुख अपनी पत्नी दीपशिखा और बेटी के साथ पैपराजी को मिठाइयां बांटते नजर आए। उन्होंने पैपराजी का शुक्रिया भी अदा किया। इससे जुड़ा वीडियो पैपराजी ने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है।

रकुल और जैकी की लव स्टोरी की बात करें तो दोनों एक ही बिल्डिंग में रहते थे और एक-दूसरे के पड़ोसी थे। फिर भी दोनों के बीच कभी ज्यादा बातचीत नहीं हुई। दोनों की पहली मुलाकात लॉकडाउन के दौरान हुई थी। वे 3 से 4 महीने तक अच्छे दोस्त थे। इसके बाद दोनों रिलेशनशिप में आ गए। 4 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद अब शादी कर ली है।

हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story