एक दूजे के रंग में रंगे रकुल और जैकी, शादी के बाद कपल ने मनाई पहली होली

एक दूजे के रंग में रंगे रकुल और जैकी, शादी के बाद कपल ने मनाई पहली होली
WhatsApp Channel Join Now
एक दूजे के रंग में रंगे रकुल और जैकी, शादी के बाद कपल ने मनाई पहली होली


एक दूजे के रंग में रंगे रकुल और जैकी, शादी के बाद कपल ने मनाई पहली होली


आज देशभर में होली धूमधाम से मनाई जा रही है। यह त्योहार रंगों से भरा होता है। आम आदमी से लेकर दिग्गजों तक हर कोई इस त्योहार को सेलिब्रेट करता नजर आ रहा है। इसी बीच बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और एक्टर जैकी भगनानी की शादी के बाद ये पहली होली है, जिसे दोनों साथ में मनाते नजर आ रहे हैं।

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने पहले होली उत्सव का एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में नजर आ रहा है कि पहले जैकी अपनी पत्नी रकुल प्रीत सिंह को गुलाल लगाते नजर आ रहे हैं, वहीं बाद में रकुल भी गुलाल अपने पति की नाक पर लगाती हैं। इस दौरान दोनों की खुशी देखने लायक है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, हमारी तरफ से आपको सभी हैप्पी होली। उनके पोस्ट करने के तुरंत बाद, उनके प्रशंसकों ने भी उन्हें होली की ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं।

काम की बात करें, तो एक्ट्रेस ‘इंडियन 2’ में कमल हासन के साथ नजर आएंगी। इसमें बॉबी सिम्हा और प्रिया भवानी भी अहम किरदार में हैं। जैकी भगनानी की बात करें, तो अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं जिसे इसी साल ईद पर रिलीज किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story