पूर्व पति रितेश सिंह का दावा- राखी सावंत पर अस्पताल में हुई हमले की कोशिश
ड्रामेबाज राखी सावंत कुछ दिनों अस्पताल में भर्ती रही हैं। उसके गर्भाशय में एक ट्यूमर पाया गया था। 3 घंटे की सर्जरी के बाद ट्यूमर को हटा दिया गया। उनके पूर्व पति रितेश सिंह ने हाल ही में राखी का एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें वह एक नर्स की मदद से चलने की कोशिश कर रही थीं। अब रितेश ने एक चौंकाने वाले खुलासे में कहा कि राखी पर अस्पताल में हमले की कोशिश की गई थी।
रितेश ने राखी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “मैं बहुत खुश हूं, राखी जल्द ही हमारे बीच होंगी। आज उसे चलते हुए देखकर अच्छा लगा। भगवान का शुक्र है।”
मीडिया को दिए इंटरव्यू में रितेश सिंह ने कहा, “राखी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, उसे गुप्त स्थान पर रखा गया है। मैं नहीं बताऊंगा कि वह अभी कहां हैं, क्योंकि जब वह अस्पताल में थीं तो उन पर हमला हुआ था। उन्हें मारने की योजना थी। उस पर कहीं भी कभी भी हमला हो सकता है।”
रितेश ने बिना नाम लिए राखी के दूसरे पति आदिल दुर्रानी पर आरोप लगाया है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें और राखी को धमकियां मिल रही हैं। आदिल ने कुछ दिन पहले बयान दिया था कि राखी बीमारी का नाटक कर रही हैं। इस बीच राखी की हालत देखकर फैंस ने उम्मीद जताई है कि उनकी सेहत में सुधार होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।