अभिनेता राजकुमार राव ने शेयर किया फिल्म 'स्त्री-2' में अनदेखा सीन
अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'स्त्री-2' की इस समय खूब चर्चा हो रही है। इस फिल्म में एक से बढ़कर एक कलाकारों की फौज है। सिर्फ लीडिंग एक्टर्स ही नहीं बल्कि पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी जैसे एक्टर्स को भी दर्शकों का प्यार मिला है। ऐसे में 'स्त्री-2' को लेकर एक खास जानकारी सामने आ रही है। राजकुमार ने 'स्त्री-2' के एक अनदेखा सीन की झलक दिखाई है। फिल्म में राजकुमार 'स्त्री' के किरदार में नजर आते, लेकिन इस सीन को फिल्म से हटा दिया गया है।
राजकुमार राव का अनदेखा सीन लुक
फिल्म 'स्त्री-2' काे लेकर एक खास बात सामने आई है। राजकुमार ने अपने फीमेल लुक की दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं। इस फोटो में राजकुमार ने रेड और गोल्डन वन पीस में लड़की की विग पहनी हुई है। इस लुक में राजकुमार बेहद हैंडसम लग रहे हैं। राजकुमार ने डायरेक्टर अमर कौशिक के साथ खास पोज दिया है। राजकुमार के इस लुक को देख उनके फैंस ने लाइक्स-कमेंट्स की बौछार कर दी।
राव ने पीछे की कहानी का किया खुलासा
राजकुमार ने इस लुक को शेयर करते हुए इसके पीछे की कहानी का खुलासा किया है। राजकुमार कहते हैं, फिल्म में मेरे पसंदीदा दृश्यों में से एक। इस दृश्य को फिल्म के अंतिम कट में नहीं रखा गया था। क्या आप यह दृश्य देखना चाहेंगे? सभी बताएं, राजकुमार ने इस अनदेखा सीन के पीछे की कहानी का खुलासा किया। उम्मीद है कि जब 'स्त्री-2' ओटीटी पर आएगी तो राजकुमार राव का ये सीन देखने को मिलेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।