राजकुमार राव की 'श्रीकांत' बनी हुई है लोगों की फेवरेट

राजकुमार राव की 'श्रीकांत' बनी हुई है लोगों की फेवरेट
WhatsApp Channel Join Now
राजकुमार राव की 'श्रीकांत' बनी हुई है लोगों की फेवरेट


राजकुमार राव ने अपनी लेटेस्ट रिलीज ‘श्रीकांत’ के साथ खुद को बॉलीवुड का सबसे पावर पैक्ड परफ़ॉर्मर साबित कर दिया है। जो दर्शकों को बांधे रखने और उनका मनोरंजन करने में लगा हुआ है। यह फिल्म, जो बॉक्स ऑफिस पर 45 करोड़ रुपये के करीब है। फिलहाल फिल्म की कमाई जारी है।

राजकुमार राव ने एक विजुअली इम्पैर्ड इंडस्ट्रियलिस्ट की भूमिका निभाकर, सिनेमाघरों को स्टेडियम में बदलकर अपनी वर्सेटिलिटी साबित की है। राजकुमार राव ‘श्रीकांत’ की सफलता का आनंद ले रहे हैं, वह पहले से ही अपनी अगली ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ की रिलीज के लिए तैयारी कर रहे हैं।

‘श्रीकांत’में राजकुमार राव श्रीकांत बोला की भूमिका निभाते नजर आएंगे, वहीं ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में वह महेंद्र माही के लाइटहार्टेड रोल में नजर आएंगे। ‘श्रीकांत’ में एक चुनौतीपूर्ण भूमिका निभाने से लेकर महेंद्र माही बनने तक राजकुमार ने एक एक्टर के रूप में अपनी रेंज साबित की है और दर्शकों को काफी प्रभावित किया है। मई में दो रिलीज़ के साथ, इस साल के अंत में कुछ और फ़िल्में सिनेमाघरों में आ रही हैं और कई प्रोजेक्ट शूटिंग फेज में हैं।

एक्टर की ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। वह हॉरर कॉमेडी ‘स्त्री 2’ में ‘विक्की’ की अपनी भूमिका को दोहराएंगे। एक्टर तृप्ति डिमरी के साथ ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में भी नजर आएंगे, जो इस साल के अंत में रिलीज होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story