राजकुमार राव होंगे चुनाव आयोग का चेहरा, करेंगे ज्यादा से ज्यादा वोट देने की अपील

WhatsApp Channel Join Now
राजकुमार राव होंगे चुनाव आयोग का चेहरा, करेंगे ज्यादा से ज्यादा वोट देने की अपील


इस समय पूरे देश में चुनाव का बिगुल बज चुका है। ऐसे में अभिनेता राजकुमार राव देश के मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील करते नजर आयेंगे। बॉलीवुड के एक्टर राजकुमार राव अब चुनाव आयोग का चेहरा होंगे, क्योंकि उन्हें अगले चुनावों के लिये ‘नेशनल आइकन’ घोषित करने का फैसला लिया गया है। आयोग 26 अक्टूबर को इसकी आधिकारिक घोषणा करेगा।

अभिनेता राजकुमार राव ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दी हैं। उनकी सभी फिल्मों को दर्शकों ने हाथोंहाथ लिया। फिल्म ‘न्यूटन’ से उन्हें खास पहचान मिली। 2017 में रिलीज़ हुई इस फिल्म के लिए राजकुमार राव ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता। इस फिल्म में राजकुमार राव नूतन कुमार नाम के एक सरकारी क्लर्क की भूमिका में नजर आए थे। इस फिल्म में उन्होंने चुनाव से जुड़ा किरदार भी निभाया था। यह ऐसा किरदार था, जिसे पूरी फिल्म में निष्पक्ष चुनाव के लिए लड़ते देखा गया था। अपने किरदार की तरह अब वह असल जिंदगी में भी लोगों को वोट देने के लिए प्रेरित करना चाहते हैं।

इसी साल अगस्त में चुनाव आयोग ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को अपना ‘नेशनल आइकन’ बनाया था। भारत में अगले साल लोकसभा चुनाव होंगे। चुनाव आयोग यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहा है कि इन चुनावों में अधिक से अधिक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इसके पीछे का उद्देश्य मुख्य रूप से युवाओं के बीच जागरुकता पैदा करना है। इसीलिए चुनाव आयोग ने युवाओं के बीच लोकप्रिय सचिन तेंदुलकर और राजकुमार राव जैसी हस्तियों को चुना है।

हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story