मैडॉक फिल्म्स की पार्टी में नजर आईं राजेश खन्ना की नातिन नाओमिका सरन

WhatsApp Channel Join Now
मैडॉक फिल्म्स की पार्टी में नजर आईं राजेश खन्ना की नातिन नाओमिका सरन


राजेश खन्ना को बॉलीवुड का पहला सुपरस्टार कहा जाता है। वह आज भी अपने जबरदस्त चार्म और सुपरहिट फिल्मों के लिए याद किए जाते हैं। 60 और 70 के दशक में उन्होंने जिस तरह का स्टारडम देखा, वो शायद ही किसी और अभिनेता को मिला हो। राजेश खन्ना को इंडस्ट्री और फैंस प्यार से 'काका' कहते थे। उनके चाहने वाले उन्हें आज भी उतनी ही मोहब्बत से याद करते हैं, लेकिन उनकी अगली पीढ़ी आज भी बॉलीवुड में सक्रिय है। राजेश खन्ना की पत्नी डिंपल कपाड़िया पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड फिल्मों में विभिन्न भूमिकाएं निभाती नजर आई हैं। इसी तरह राजेश खन्ना की पोती एक बॉलीवुड कार्यक्रम में नजर आईं। राजेश खन्ना की पोती ने अपनी दादी डिंपल कपाड़िया के साथ मिलकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।

राजेश खन्ना की भतीजी का नाम नाओमिका सरन है। नाओमिका हाल ही अपनी दादी डिंपल कपाड़िया के साथ मैडॉक फिल्म्स की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुईं। नाओमिका ने अपनी दादी के साथ इस कार्यक्रम में सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। कई लोगों ने नाओमिका के विनम्र स्वभाव और उसकी सुंदरता की प्रशंसा की। कई लोगों ने नाओमिका को भविष्य की सफल अभिनेत्री कहा है। डिंपल कपाड़िया की दो बेटियां हैं, ट्विंकल और रिंकी। नाओमिका रिंकी की बेटी है। रिंकी राजेश खन्ना और डिंपल की छोटी बेटी हैं। रिंकी ने 2003 में समीर सरन से शादी की। समीर और रिंकी की 2004 में नाओमिका नाम की एक बेटी हुई।

नाओमिका की शिक्षा की बात करें तो उन्होंने अपनी पढ़ाई लंदन में पूरी की। नाओमिका ने अपनी की पढ़ाई पूरी करने के बाद सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट कीं। उस समय दादी डिंपल कपाड़िया अपनी पोती की शैक्षणिक प्रगति देखकर बहुत भावुक हो गईं। नाओमिका ने अपने साधारण लेकिन आकर्षक लुक से कार्यक्रम में सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया। नाओमिका तस्वीरें लेने में थोड़ी शर्मीली लग रही थी। तभी दादी डिम्पल उसे आगे ले आईं।---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

Share this story

News Hub