'राहु केतु' का नया गाना 'दहाड़' रिलीज, वरुण–पुल्कित का जबरदस्त तड़का

WhatsApp Channel Join Now
'राहु केतु' का नया गाना 'दहाड़' रिलीज, वरुण–पुल्कित का जबरदस्त तड़का


'राहु केतु' का नया गाना 'दहाड़' रिलीज, वरुण–पुल्कित का जबरदस्त तड़का


फिल्म 'राहु केतु' के मेकर्स ने अपना नया धमाकेदार गाना 'दहाड़' रिलीज़ कर दिया है, जिसने आते ही माहौल गर्म कर दिया है। हाई-वोल्टेज एनर्जी और बेधड़क अंदाज़ से भरा यह ट्रैक फिल्म की उथल-पुथल भरी दुनिया की झलक दिखाता है। बिना किसी फिल्टर के पेश किया गया यह गाना आने वाले हंगामे का साफ इशारा करता है और फिल्म की बेकाबू आत्मा को मजबूती से सामने रखता है।

गाने में पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा पूरे जोश और स्वैग में नजर आ रहे हैं। 'दहाड़' में रॉ एटीट्यूड, जबरदस्त कॉमिक अफरा-तफरी और देसी तड़का भरपूर देखने को मिलता है। यह ट्रैक फिल्म की अजीब लेकिन मज़ेदार टोन को कई गुना बढ़ा देता है, जिससे पहली ही सुनवाई में दर्शक इससे जुड़ाव महसूस करते हैं। इस गाने को अपनी दमदार आवाज़ से सजाया है सुखविंदर सिंह ने, जिनकी गायकी गाने में मिट्टी की खुशबू और तीखापन भर देती है। मट्टू ब्रदर्स द्वारा लिखा और कंपोज़ किया गया 'दहाड़' अपने तगड़े बोलों और हाई-एनर्जी साउंड के साथ फिल्म की सनकी कहानी को बेहतरीन तरीके से सपोर्ट करता है।

वरुण शर्मा, पुलकित सम्राट और शालिनी पांडे की मुख्य भूमिकाओं वाली 'राहु केतु' हंसी, हंगामे और चार्म का फ्रेश डोज़ देने के लिए तैयार है। विपुल विग के निर्देशन में बनी इस फिल्म में चंकी पांडे, अमित सियाल, मनु ऋषि चड्ढा और सुमित गुलाटी जैसे शानदार कलाकार भी नजर आएंगे। 'दहाड़' की रिलीज़ के साथ ही फिल्म को लेकर चर्चा तेज हो गई है। ज़ी स्टूडियोज़ की प्रस्तुति और ज़ी स्टूडियोज़ व बीलाइव प्रोडक्शंस के निर्माण में बनी यह फिल्म 16 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

Share this story