'फुकरे' एक्टर पुलकित-कृति खरबंदा की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल

'फुकरे' एक्टर पुलकित-कृति खरबंदा की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल
WhatsApp Channel Join Now
'फुकरे' एक्टर पुलकित-कृति खरबंदा की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल


‘फुकरे’ एक्टर पुलकित सम्राट इस समय अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। वह काफी समय से एक्ट्रेस कृति खरबंदा को डेट कर रहे हैं। दोनों के बीच का ये प्यार भरा रिश्ता अब एक और कदम आगे बढ़ने जा रहा है। हाल ही में इन दोनों की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर लीक होने से उनकी शादी की तारीख भी सामने आ गई है। दोनों 13 मार्च को शादी करेंगे।

दोनों की शादी के कार्ड भी सामने आने से फैंस ने अटकलें लगाना शुरू कर दिया है। पहलें खबरें थीं कि कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट फरवरी या मार्च महीने में शादी कर लेंगे। हालांकि, कपल की तरफ से कोई अपडेट नहीं आया है, लेकिन इस बीच कृति और पुलकित की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

इस कार्ड में एनिमेटेड दूल्हा-दुल्हन को दिखाया गया है जो कृति और पुलकित की तरह दिखते हैं। कार्ड में लिखा है, “हम इन दोनों की शादी का इंतजार नहीं कर सकते। पुलकित और कृति के लिए गहरा प्यार।” अब जब उनकी शादी का कार्ड वायरल हो गया है, तो उनके प्रशंसक उनकी शादी को लेकर उत्सुक हो गए हैं। हालांकि, अभी इस कपल की तरफ से कोई अनाउंसमेंट नहीं किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story