प्राइम वीडियो ने रिलीज किया कॉमेडी-ड्रामा 'कॉल मी बे' का ट्रेलर

WhatsApp Channel Join Now
प्राइम वीडियो ने रिलीज किया कॉमेडी-ड्रामा 'कॉल मी बे' का ट्रेलर


प्राइम वीडियो ने रिलीज किया कॉमेडी-ड्रामा 'कॉल मी बे' का ट्रेलर


प्राइम वीडियो ने अपनी बहुप्रतीक्षित ओरिजनल सीरीज 'कॉल मी बे' का हंसी और भावनाओं से भरपूर ट्रेलर लॉन्च किया है। आठ-भाग की यह सीरीज एक हल्की-फुल्की, आकर्षक कॉमेडी ड्रामा है, जो बेला चौधरी, उर्फ ​​बे के जीवन पर आधारित है। 'कॉल मी बे' में अनन्या पांडे का बे के रूप में स्ट्रीमिंग डेब्यू है।

इस सीरीज में वीर दास, गुरफतेह पीरज़ादा, वरुण सूद, विहान समत, मुस्कान जाफ़री, निहारिका लायरा दत्त, लिसा मिश्रा और मिनी माथुर महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस धर्माटिक एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन में करण जौहर, अपूर्व मेहता और सोमें मिश्रा कार्यकारी निर्माता के रूप में शामिल हैं। इस सीरीज का निर्देशन कॉलिन डी'कुनहा ने किया है और इसे इशिता मोइत्रा ने निर्मित किया है। 'कॉल मी बे' का प्रीमियर हिंदी में और तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में डब के साथ विशेष रूप से प्राइम वीडियो पर 6 सितंबर को रिलीज किया जाएगा।

कॉल मी बे का ट्रेलर शुरू से ही दर्शकों को नई दिल्ली में बे की आलीशान ज़िंदगी की झलक दिखाता है। हालांकि, उसकी यह ग्लैमरस दुनिया अचानक उस समय बिखर जाती है, जब उसका परिवार उसे त्याग देता है। उत्साहजनक संगीत के साथ दर्शक देखते हैं कि बे किस तरह अपने नए जीवन में ढलने की कोशिश करती है, जिसमें पब्लिक ट्रांसपोर्ट से लेकर मुंबई में एक पत्रकार के चुनौतीपूर्ण जीवन को अपनाना शामिल है। इस दौरान वह अप्रत्याशित दोस्ती और गठबंधन बनाती है और आने वाली चुनौतियों का सामना करके अपने अनोखे अंदाज़ और ह्यूमर से अपनी जिंदगी को जीती है। मजेदार और दिलकश पलों से भरे इस ट्रेलर ने दर्शकों को बे के प्रेरणादायक परिवर्तन को देखने के लिए उत्साहित कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे / सुनीत निगम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story