फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' का पोस्टर रिलीज, नए लुक में दिखे अमिताभ बच्चन

फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' का पोस्टर रिलीज, नए लुक में दिखे अमिताभ बच्चन
WhatsApp Channel Join Now
फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' का पोस्टर रिलीज, नए लुक में दिखे अमिताभ बच्चन


फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' का पोस्टर रिलीज, नए लुक में दिखे अमिताभ बच्चन


फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' का पोस्टर रिलीज, नए लुक में दिखे अमिताभ बच्चन


साउथ सुपरस्टार प्रभास और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' जल्द ही पर्दे पर आने वाली है। इस फिल्म में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। अब इस फिल्म में बिग बी का लुक सामने आ गया है। इस फिल्म का पोस्टर रिलीज कर दिया गया।

उनके दमदार लुक ने फैंस का ध्यान खींचा है। लुक की वजह से फैंस इस फिल्म को लेकर उत्सुक हैं।

फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' का निर्देशन नाग अश्विन ने किया है। प्रभास और दीपिका पादुकोण स्टारर इस फिल्म में अमिताभ बच्चन का रोल खास होगा। मेकर्स जल्द ही इसका खुलासा करने वाले हैं। 'कल्कि 2898 एडी' से अमिताभ बच्चन का लुक जारी हो गया है। अब फैंस इस बात पर ध्यान इस बात पर है कि फिल्म में उनका क्या किरदार होगा। सामने आए बिग बी के पोस्टर में वह साधु के अवतार में नजर आ रहे हैं। उनके चेहरे पर पट्टी लगी हुई हैं।

ऐसा भी कहा जा रहा है कि फिल्म कल्कि 2898 एडी में कमल हासन और दिशा पटानी अहम भूमिका निभाएंगे। यह फिल्म तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और अंग्रेजी भाषाओं में रिलीज होगी। फिल्म का नाम पहले प्रोजेक्ट-के था लेकिन बाद में इस फिल्म का नाम बदलकर कल्कि 2898 एडी कर दिया गया। यह फिल्म 9 मई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्म को लेकर फैंस उत्सुक हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story