पूनम पांडे की हरकत पर भड़के नेटिज़न्स

पूनम पांडे की हरकत पर भड़के नेटिज़न्स
WhatsApp Channel Join Now
पूनम पांडे की हरकत पर भड़के नेटिज़न्स


एक्ट्रेस पूनम पांडे के इंस्टाग्राम अकाउंट से शुक्रवार 2 फरवरी सुबह एक पोस्ट शेयर किया गया। इसमें कहा गया था कि उनकी मौत सर्वाइकल कैंसर से हुई है। इस घटना के बाद फैंस सदमे में आ गए। फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकारों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी लेकिन शनिवार सुबह उन्होंने वीडियो शेयर कर बताया कि वह जिंदा हैं।

सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से पूनम पांडे ने अपनी मौत की झूठी पोस्ट डाली थी। उनकी मौत की खबर के 24 घंटे बाद पूनम ने सामने आकर कहा है कि वह जिंदा हैं। इस वीडियो को पोस्ट करने के बाद नेटिज़न्स ने उन्हें खूब ट्रोल किया। अब कई यूजर्स कह रहे हैं कि ये एक घटिया पब्लिसिटी स्टंट है।

पूनम पांडे के इस वीडियो पर नेटिजन्स कमेंट कर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। नेटिज़न्स ''उसे गिरफ्तार करो'', ''यह एक बहुत खराब पब्लिसिटी स्टंट था'', ''गंभीर मुद्दों के बारे में सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाने के दौरान इस तरह का पब्लिसिटी स्टंट करना गलत है'' जैसी टिप्पणियां कर रहे हैं।

उनके वीडियो पर टिप्पणियां की गई हैं, ''प्रचार के लिए सर्वाइकल कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का फायदा उठाना घृणित है। जागरूकता फैलाने के लिए अपने मंच का उपयोग करना सराहनीय है लेकिन अपनी मृत्यु के बारे में झूठी जानकारी फैलाना बहुत बुरा है।''

इसी बीच जब उनकी अचानक मौत की खबर आई तो फैंस समेत कई कलाकार सदमे में आ गए। उनके कई दोस्तों ने भी उनकी मौत की जांच की मांग की थी। पूनम पांडे द्वारा की गई इस डेथ पोस्ट पर फैन्स अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story