'भूलभुलैया-3' के सेट से लीक हुई मंजुलिका के साथ माधुरी की तस्वीर, तृप्ति डिमरी भी लाल साड़ी में दिखीं
फिल्म ‘भूलभुलैया-3’ को लेकर उत्सुकता चरम पर पहुंच गई है। ‘भूलभुलैया’ के पहले दो पार्ट की सफलता के बाद ‘भूलभुलैया-3’ जबरदस्त चर्चा में है। ‘भूलभुलैया-3’ में कार्तिक आर्यन एक बार फिर रूह बाबा के किरदार में नजर आएंगी। अब ‘भूलभुलैया-3’ में कार्तिक के साथ तृप्ति डिमरी, माधुरी दिक्षित, विद्या बालन नजर आएंगी। हाल ही में ‘भूलभुलैया-3’ के सेट से तस्वीरें लीक हो गई हैं। इन फोटोज में तीनों एक्ट्रेस का अनोखा अवतार देखने को मिल रहा है।
‘भूलभुलैया-3’ के सेट से लीक हुई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में माधुरी और विद्या ब्लैक साड़ी में नजर आ रही हैं। दोनों का ग्लैमरस अवतार नजर आ रहा है। इसके अलावा तृप्ति लाल साड़ी में बंगाली लुक में नजर आईं। इसके अलावा कार्तिक आर्यन बाबा के किरदार में रूह अपने पुराने अवतार को रीक्रिएट करते नजर आ रहे हैं। सेट पर इन सभी एक्टर्स की तस्वीरें वायरल हो गई हैं।
अनीस बज़्मी के निर्देशन में बनी ‘भूलभुलैया-3’ लोकप्रिय फ्रेंचाइजी का तीसरा भाग बनने जा रही है। इस तीसरे भाग में विद्या बालन दोबारा नजर आएंगी। इसके अलावा हमें माधुरी-विद्या की डांस जुगलबंदी देखने को मिलेगी। यह कार्तिक आर्यन की एक बड़े बजट की महत्वाकांक्षी फिल्म है। यह फिल्म अक्टूबर में दिवाली पर रिलीज होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।