पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान ने एक साथ मनाया न्यू ईयर का जश्न, वीडियो वायरल
पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने पिछले साल ही बॉलीवुड में कदम रखा था। उन्होंने सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' में काम किया था। पलक तिवारी हमेशा चर्चा में रहती है। सैफ अली खान के बेटे छोटा नवाब इब्राहिम अली खान के साथ उनके अफेयर के चर्चे भी हैं। दोनों ने रविवार की रात नए साल का जश्न मनाया। बाद में दोनों चेहरा छिपाते हुए बाहर निकलते देखा गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इब्राहिम अली खान अपने गुडलुक्स की वजह से हमेशा चर्चा में रहते हैं। उनमें पटौदी परिवार की झलक देखी जा सकती है। इब्राहिम अपनी जवानी में सैफ अली खान की तरह दिखते हैं। चर्चा है कि इब्राहिम इस नए साल में बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे। इसके अलावा उनकी पर्सनल लाइफ भी चर्चा में है। उन्हें एक्ट्रेस पलक तिवारी के साथ कई पार्टियों और इवेंट्स में देखा गया है। कथित जोड़े ने हाल ही में एक साथ नया साल मनाया। नए साल का स्वागत करने के बाद दोनों एक ही कार में सवार होकर निकले। जब पैपराजी ने उन्हें कैमरे में कैद करने की कोशिश की तो दोनों अपना चेहरा छिपाते नजर आए।
वायरल वीडियो पर नेटिजेंस ने इब्राहिम और पलक को फिर से ट्रोल किया है। नेटिज़न्स ने 'अब चेहरा छुपाने से क्या फायदा', 'अगर चेहरा छिपाना ही है तो साथ क्यों आये' जैसे कमेंट्स किए हैं। एक ने श्वेता तिवारी को टैग करते हुए लिखा, 'देखो आपकी बेटी क्या कर रही है।' इब्राहिम अली खान ने पिछले साल करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में सहायक निर्देशक के रूप में काम किया था। पलक तिवारी भी बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाती नजर आ रही हैं। इब्राहिम साल 2024 में फिल्मों में नजर आने की संभावना है।
हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।