विक्रांत मैसी के फैन हुए पाकिस्तानी एक्टर, '12वीं फेल' की जमकर की तारीफ
बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी की बहुचर्चित फिल्म '12वीं फेल' 27 अक्टूबर को रिलीज हो चुकी है। रिलीज के बाद फिल्म '12वीं फेल' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। इस फिल्म में विक्रांत के काम ने सभी को हैरान कर दिया है। इस फिल्म ने न सिर्फ भारत बल्कि दुनियाभर के दर्शकों का दिल जीत लिया। एक पाकिस्तानी अभिनेता ने '12वीं फेल' की सराहना की है।
मशहूर पाकिस्तानी एक्टर बिलाल कुरैशी ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म '12वीं फेल' का पोस्टर शेयर किया है। बिलाल कुरैशी ने कहा कि उन्होंने फिल्म देखी और उन्हें यह पसंद आयी। उन्होंने कहा, फिल्म मुझे बहुत पसंद आई। मुझे लगता है कि हमें भी ऐसी फिल्में बनानी चाहिए। हमारे समाज की भलाई के लिए ये बहुत जरूरी विषय है।' सिर्फ बिलाल ही नहीं बल्कि अलग-अलग देशों के कई कलाकारों ने विक्रांत मैसी की भूमिका की सराहना की जा रही है।
साल 2023 की सुपरहिट फिल्मों में से एक विक्रांत मैसी स्टारर '12वीं फेल' अब ओटीटी पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म ने समीक्षकों और दर्शकों दोनों का दिल जीत लिया है। बड़े पर्दे पर इसकी भारी सफलता के बाद, निर्माताओं ने अब फिल्म को डिज्नी प्लस होस्टार पर रिलीज कर दिया है।
अपने करियर में कई प्रतिष्ठित फिल्में बनाने वाले विधु विनोद चोपड़ा ने इस फिल्म काे निर्देशित किया है। विक्रांत मैसी की यह फिल्म अनुराग पाठक की किताब '12वीं फेल' पर आधारित है। यह कहानी है आईपीएस मनोज शर्मा के संघर्ष, जिद, ईमानदारी, लगन, स्वाभिमान और अपार कठिनाइयों की। फिल्म देश की शिक्षा व्यवस्था, लोगों की सोच और सिस्टम पर भी टिप्पणी करती है।
हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।