ऋतिक रोशन के बर्थडे पर ''फाइटर'' की टीम ने उनका ट्रांसफॉर्मेशन वीडियो किया जारी

ऋतिक रोशन के बर्थडे पर ''फाइटर'' की टीम ने उनका ट्रांसफॉर्मेशन वीडियो किया जारी
WhatsApp Channel Join Now
ऋतिक रोशन के बर्थडे पर ''फाइटर'' की टीम ने उनका ट्रांसफॉर्मेशन वीडियो किया जारी


बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके को फिल्म 'फाइटर' की टीम ने सेलिब्रेट किया। फैंस और ऑडियंस के लिए फिल्म से 'स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया' के रूप में अभिनेता की एक दिलचस्प झलक जारी की गई है।

यह बीटीएस वीडियो ऋतिक रोशन के एक एयर वॉरियर में ट्रांसफॉर्मेशन के जरिए एक रोलरकोस्टर राइड का है। इसमें उनका शानदार किरदार दिखता है। टीम फाइटर ने सोशल मीडिया पर ऋतिक रोशन को शुभकामनाएं देते हुए एक वीडियो शेयर किया है। ऋतिक के लाजवाब स्टाइल से लेकर आकर्षक डांस मूव्स उनकी अभिनय क्षमता काे प्रदर्शित करता है। यह लोगों को दीवाना कर देने वाला है। यह वीडियो साफ कर देता है कि कोई भी पैटी के किरदार को इतनी कुशलता और दृढ़ विश्वास के साथ नहीं निभा सकता था। ऐसे में जैसे-जैसे गणतंत्र दिवस करीब आ रहा है, इस फिल्म को देखने की चाहत भी तेज हो रही है, क्योंकि फिल्म 25 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story