सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'फाइटर' का नया गाना 'मिट्टी...' हुआ रिलीज
सिद्धार्थ आनंद की निर्देशित और ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर स्टारर फिल्म ‘फाइटर’ रिलीज होने के बाद से लगातार कमाई कर रही है। पावर पैक्ड एक्शन सीन्स से भरपूर यह फिल्म देशभक्ति की भावना से सराबोर है। ऐसे में मेकर्स ने अब इस फिल्म के एक गाने मिट्टी... को जारी कर दिया है। यह एक ऐसा गीत है, जो देशभक्ति की भावना के साथ वायुसेना के वॉरियर्स की बहादुरी को दर्शाता है।
फिल्म ‘फाइटर’ का यह गाना वास्तव में दिलों को छूता है और हमारे देश के लिए प्यार की भावना पैदा करता है। राष्ट्र को सभी रिश्तों से ऊपर रखना ही 'मिट्टी...' गाने का असली सार है। सिद्धार्थ आनंद की निर्देशित और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के सहयोग से वायाकॉम18 स्टूडियोज की प्रस्तुति, 'फाइटर' देशभक्ति से जुड़ी है। फाइटर अब सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।