`टाइगर 3' का नया प्रोमो रिलीज, भारत की रक्षा करते दिखे सलमान खान
अविश्वसनीय रूप से सफल टीजर, ट्रेलर और पहले गाने `लेके प्रभु का नाम' के बाद, वाईआरएफ ने आज `टाइगर 3' के 50 सेकंड के टाइगर इज बैक वीडियो एसेट के साथ दर्शकों को चौंका दिया। यह सलमान खान उर्फ टाइगर को एक वन-मैन आर्मी के रूप में प्रस्तुत करता है जो एक खलनायक से भारत की रक्षा करता है और खलनायक इसे किसी भी कीमत पर खत्म करना चाहता है।
दुनिया भर के दर्शकों के लिए, `टाइगर 3' वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स का एक्शन शो है, जिसने ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। यह इस इंटरकनेक्टेड फ्रेंचाइजी की पांचवीं फिल्म है और एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, वॉर और पठान की घटनाओं का अनुसरण करती है।
`टाइगर 3' में भारतीय सिनेमा के दो सबसे बड़े मेगास्टार सलमान खान और कैटरीना कैफ सुपर स्पाई टाइगर और जोया की अपनी प्रतिष्ठित भूमिकाओं को दोहरा रहे हैं। आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित और मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित, `टाइगर 3' इस दिवाली 12 नवंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज के लिए तैयार है।
हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा
/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।