फिल्म 'फाइटर' का पोस्टर रिलीज, 25 जनवरी को होगी रिलीज

फिल्म 'फाइटर' का पोस्टर रिलीज, 25 जनवरी को होगी रिलीज
WhatsApp Channel Join Now
फिल्म 'फाइटर' का पोस्टर रिलीज, 25 जनवरी को होगी रिलीज


फिल्म 'फाइटर' का पोस्टर रिलीज, 25 जनवरी को होगी रिलीज


सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी अपकमिंग फिल्म 'फाइटर' का एक्शन से भरा पोस्टर रिलीज हुआ है। ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर स्टारर यह फिल्म फैंस और दर्शकों के बीच जबरदस्त चर्चा का विषय बनी हुई है। हर कोई 25 जनवरी से भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी एरियल एक्शन फिल्म देखने के लिए बेसब्र है।

फिल्म में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर की तिकड़ी के लुक वाला ये नया पोस्टर दर्शकों की उत्सुकता बढ़ाता है। यह लार्जर देन लाइफ सिनेमा का संकेत देता है। इसे लेकर ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर इस पोस्टर की झलक शेयर करते हुए लिखा, एयर ड्रैगन्स तैयार हैं, आपसे मिलने के लिए। सिर्फ 1 महीने में फाइटर को केवल बड़ी स्क्रीन पर देखें! 25 जनवरी 2024 से 3डी और आईमैक्स थिएटर में। भारत के 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर मिलते हैं। ऐसे में दीपिका पादुकोण ने फाइटर के लिए अपना उत्साह दिखाते हुए लिखा, एक महीना बाकी है! फाइटर को एक्पीरियंस करें, केवल 25 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में।

सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में और वायकॉम18 स्टूडियोज और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के सहयोग से प्रस्तुत ''फाइटर'' एक्शन स्टोरीटेलिंग में क्रांति लाने के लिए तैयार है। यह फिल्म दिल दहला देने वाले एक्शन सीन्स को देशभक्ति के उत्साह के साथ सहजता से पेश करती है। तो एक एपिक यात्रा के लिए खुद को तैयार कर लीजिए क्योंकि 'फाइटर' 25 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में उड़ान भरेगी और एक ऐसा नजारा पेश करेगी जो सिनेमाई एक्सीलेंस को फिर से परिभाषित करता है।

हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story