आख़िर इंतज़ार ख़त्म हुआ, अक्षय कुमार की फिल्म 'सरफिरा' का नया पोस्टर रिलीज
‘बड़े मियां छोटे मियां’ की असफलता के बाद अक्षय कुमार अपनी नई फिल्म ‘सरफिरा’ लेकर आ रहे हैं। कुछ समय पहले ही फिल्म की घोषणा की गई थी। अब अक्षय कुमार की फिल्म के ट्रेलर रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है।
अक्षय कुमार ने ट्विटर पर अपनी आने वाली फिल्म ‘सराफिरा’ का पोस्टर शेयर किया है, जिसमें वह अलग अवतार में नजर आ रहे हैं। लंबी दाढ़ी और सनग्लासेस में अक्षय कुमार बेहद हैंडसम और स्टाइलिश दिखते हैं। पोस्टर में टैग लाइन है- ‘सपने इतने बड़े देखो कि लोग तुम्हें पागल कहें।’
पोस्टर की झलक दिखाते हुए कैप्शन में लिखा, “एक ऐसे शख्स की कहानी जो बड़े सपने देखने की हिम्मत करता है। मेरे लिए यह एक कहानी, एक किरदार, एक फिल्म और जीवन भर के लिए एक अवसर है। सरफिरा का ट्रेलर 18 जून को रिलीज होने वाला है और फिल्म 12 जुलाई को रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन सुधा कोंगारा ने किया है। इसमें परेश रावल, राधिका मदान और सीमा बिस्वास अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म की कहानी सुधा और शालिनी उषादेवी ने लिखी है।
‘सरफिरा’ के अलावा अक्षय कुमार के पास कई फिल्में हैं, जो एक के बाद एक सिनेमाघरों में दस्तक देंगी। इस लिस्ट में हाउसफुल 5, स्काई फोर्स, हेरा फेरी 3 और जॉली एलएलबी 3 शामिल हैं। अक्षय कुमार की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ इसी साल अप्रैल में रिलीज हुई थी। यह फिल्म 350 करोड़ के बजट पर बनी थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई। बड़े मियां छोटे मियां का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया था।
हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।