कृति सेनन का रवैया देख भड़के नेटीजन, जमकर किया ट्रोल

कृति सेनन का रवैया देख भड़के नेटीजन, जमकर किया ट्रोल
WhatsApp Channel Join Now


कृति सेनन का रवैया देख भड़के नेटीजन, जमकर किया ट्रोल


बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। कृति ने अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया है और बहुत ही कम समय में वह फैंस के दिलों पर राज करने लगी है। अब कृति नेटिजन्स के निशाने पर आ गई हैं। उनके एक वीडियो ने नेटिज़न्स का ध्यान खींचा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

अभिनेता शाहिद कपूर और कृति सेनन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। हाल ही में दोनों को एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट किया गया। इस बार शाहिद 'कपूर' टैग स्वेटशर्ट में नजर आए, जबकि कृति गहरे नीले रंग की डेनिम के साथ हाई-नेक स्वेटशर्ट में नजर आईं।

सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि एयरपोर्ट से बाहर निकलते वक्त एक फैन तस्वीर लेने के लिए उनके पास दौड़ा। इसी दौरान फैन ने कृति से हाथ मिलाने के लिए अपना हाथ बढ़ाया लेकिन कृति सीधे आगे बढ़ गईं। आख़िरकार फैन ने शाहिद के साथ तस्वीर ली। नेटिज़न्स ने प्रतिक्रिया व्यक्त की और कृति को ट्रोल किया। एक यूजर ने लिखा, 'वह हाथ नहीं मिलाई, कितनी बदतमीजी है।'' एक अन्य ने लिखा, 'कृति को हाथ मिलाना चाहिए था।'

कृति और शाहिद की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उल्टा जिया' 9 फरवरी को रिलीज होगी। इसमें कृति एक रोबोट का किरदार निभाएंगी। कृति और शाहिद की फिल्म का एक पोस्टर भी रिलीज डेट के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। इस पोस्टर में दर्शकों को कृति और शाहिद का रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है। फैंस उनकी दमदार केमिस्ट्री देखने का इंतजार कर रहे हैं। साथ ही धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया भी फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story