प्रशंसकों के प्रति जैकी श्रॉफ के व्यवहार से नाराज हुए नेटिज़न्स, अभिनेता को किया ट्रोल
दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ अपनी बेबाकी, अलग नजरिए, अंदाज के कारण हमेशा चर्चा में रहते हैं। उनका ये अंदाज फैंस को खूब पसंद आता है। फिलहाल जैकी श्रॉफ का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जैकी श्रॉफ की हरकत देखकर नेटिजन्स भड़क गए हैं। वे उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
जैकी श्रॉफ का वायरल वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। जैकी श्रॉफ एक कार्यक्रम के लिए जा रहे थे। इस बीच उनके प्रशंसक तस्वीरें लेने के लिए उनके पास दौड़ पड़े। जैकी श्रॉफ ने सभी फैंस के साथ तस्वीरें खिंचवाईं लेकिन इस बार फैंस के प्रति उनके बर्ताव ने सबका ध्यान खींचा। इस वीडियो में जैकी श्रॉफ फोटो खींच रहे एक फैन के सर पर थप्पड़ मरते नजर आ रहे हैं। प्रशंसकों के प्रति जैकी श्रॉफ के व्यवहार ने नेटिज़न्स को नाराज कर दिया है।
एक नेटिज़न ने लिखा, यह बहुत गलत है। आप किसी को नहीं मार सकते। प्रशंसक आपके दोस्त या रिश्तेदार नहीं हैं, जिनके साथ आप मौज-मस्ती करते हैं। साथ ही एक अन्य ने नेटिज़न ने लिखा, ''इतना घमंड मत करो, यह ग़लत है। वे आम लोगों का सम्मान नहीं करते।
वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने कुछ दिनों पहले रिलीज हुई फिल्म ''मस्त में रहने का'' में काम किया था। इस फिल्म में उनके साथ नीना गुप्ता भी थीं। यह फिल्म प्राइम वीडियो ओटीटी पर रिलीज हुई थी। जैकी श्रॉफ जल्द ही वरुण धवन के साथ ''बेबी जॉन'' में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म इसी साल अगले कुछ दिनों में रिलीज होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।