संसद पुनर्स्थापना की मांग को लेकर नेपाली कांग्रेस ने शुरू किया हस्ताक्षर अभियान
काठमांडू, 18 दिसंबर (हि.स.)। नेपाल में संसद की पुनर्स्थापना की मांग को लेकर नेपाली कांग्रेस खए सांसदों ने एक बार फिर हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है। सांसदों का कहना है कि लोकतांत्रिक व्यवस्था की रक्षा और संवैधानिक प्रक्रिया को पुनः स्थापित करने के लिए संसद की बहाली आवश्यक है।
यह हस्ताक्षर अभियान सुप्रीम कोर्ट में इससे पहले पार्टी के तरफ से दायर रिट के समर्थन में पूरक रिट के रूप में उपयोग किया जाएगा। पार्टी का तर्क है कि उच्चतम न्यायालय ने संसद पुनर्स्थापना के लिए पार्टी के आठ सांसदों की याचिका पर सरकार और राष्ट्रपति के नाम कारण बताओ नोटिस जारी कर मामले में दिलचस्पी दिखाई है। इसलिए यह अभियान शुरू किया गया है।
प्रमुख सचेतक श्याम घिमिरे ने बताया कि अब तक 34 सांसदों के हस्ताक्षरों का संकलन किया जा चुका है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आज शाम तक लगभग 40े सांसदों का हस्ताक्षर कराने का लक्ष्य पूरा हो जाएगा। इस मांग के लिए नेकपा एमाले ने 74 सांसदों के हस्ताक्षर के साथ याचिका दायर की है। कांग्रेस के आठ सांसदों ने इसका समर्थन किया है।
घिमिरे का कहना है कि संसद में बहुमत सांसदों की संख्या 138 होती है। इसलिए उच्चतम न्यायालय में 64 सांसदों का समर्थन जरूरी है। नेपाली कांग्रेस ने दोहराया है कि वह संविधान, लोकतंत्र और संसदीय प्रणाली की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

