नागराज मंजुले बनाएंगे पहली वेब सीरीज 'मटका किंग'
हिंदी-मराठी फिल्म इंडस्ट्री की लोकप्रिय अभिनेता और निदेशक हैं नागराज मंजुले। उन्होंने 'फैंड्री', 'सैराट' जैसी लोकप्रिय फिल्मों से दर्शकों के दिलों पर राज किया। दूसरी ओर, उन्होंने अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म 'झुंड' का निर्देशन करके बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई। नागराज के आगामी प्रोजेक्ट की घोषणा हाल ही में हुई है और नागराज अपनी पहली हिंदी वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं। इनका नाम है 'मटका किंग'।
आज अमेज़न प्राइम ने ओटीटी प्लेटफॉर्म की आगामी सीरीज़ की घोषणा की। सबसे महत्वपूर्ण सीरीज में से एक है नागराज मंजुले की 'मटका किंग'। पिछले कई महीनों से इस प्रोजेक्ट में दिलचस्पी बनी हुई थी। आख़िरकार आज इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेता विजय वर्मा 'मटका किंग' में मुख्य भूमिका निभाएंगे। यह वेब सीरीज मटका किंग रतन खत्री के जीवन पर आधारित है।
मंगलवार को मुंबई में करण जौहर की मौजूदगी में वेब सीरीज 'मटका किंग' की आधिकारिक घोषणा की गई। इस अवसर पर निदेशक नागराज मंजुले उपस्थित थे। इस मौके पर वेब सीरीज के लीड एक्टर विजय वर्मा और प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर भी मौजूद रहे। नागराज मंजुले फिलहाल अपनी मराठी फिल्म 'खासाबा' की शूटिंग में व्यस्त हैं और जल्द ही 'मटका किंग' की शूटिंग शुरू करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।