10वीं में फेल होने पर भी मेरे साथ पिता ने मनाया था जश्न : अनुपम खेर

WhatsApp Channel Join Now
10वीं में फेल होने पर भी मेरे साथ पिता ने मनाया था जश्न : अनुपम खेर


भारतीय सिनेमा के बड़े अभिनेताओं में शुमार अनुपम खेर गंभीर, हास्य और कभी खलनायक भूमिकाओं के लिए जाने जाते हैं। खेर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर हमेशा खुले रहते हैं। अनुपम ने हाल ही में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अपनी जिंदगी की एक अलग कहानी बताई। इसमें अनुपम को अपने पिता से मिली शिक्षाओं का पता चलता है।

आईएफएफआई में अनुपम खेर ने अपनी स्कूली शिक्षा के बारे में पिता से जुड़ा एक खास किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि 10वीं की परीक्षा देनेे के बाद उन्हें 11वीं कक्षा में दाखिला मिल गया। उस समय स्कूल रिजल्ट का इंतजार किए बिना ही छात्रों को अगली कक्षा में ट्रांसफर कर देते थे। अगर कोई लड़का फेल हो जाता है तो उसे दोबारा पिछली कक्षा यानी 10वीं में दाखिला मिल जाता था। अनुपम खेर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। अनुपम ने बताया कि एक बार उनके पिता स्कूल आये और उन्हें एक अच्छे होटल में खाना खिलाने ले गये। उनके पिता केवल विशेष अवसरों पर ही परिवार को इस होटल में ले जाते थे। उनके पिता ने यह जानते हुए भी यह जश्न मनाया कि उनका बेटा 10वीं क्लास में फेल हो गया है। अनुपम ने बताया कि उनके पिता से यह भी सीखा कि कठिन परिस्थितियों में भी खुद को कैसे सक्षम बनाए रखा जाए।

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story