ज्योति चित्रवन में 'अभिमन्यु' का गीत, पोस्टर और प्रोमो जारी

WhatsApp Channel Join Now

गुवाहाटी, 03 अक्टूबर (हि.स.)। ज्योति चित्रबन के रुद्र बरुवा सभागार में आयोजित एक समारोह में शबनम एंटरटेनमेंट के बैनर तले अचिंता शंकर द्वारा निर्देशित असमिया फिल्म 'अभिमन्यु' के गीत, पोस्टर और प्रोमो का विमोचन किया गया।

कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलन में डॉ. हितेश बरुवा, उत्पल मेना, लीना रहमान, राजेश भुइयां आदि ने भाग लिया। फिल्म के पांच पोस्टर आज रिलीज किए गए। पोस्टर को तौफीक रहमान और प्रांजल सैकिया ने रिलीज किया। वहीं, प्रोमो उत्पल दास और सिद्धार्थ गोयनका द्वारा जारी किया गया। प्रियंका भराली, जुबिन गर्ग और देबजीत मजूमदार द्वारा गाया गया 'मोर कनाई' शीर्षक वाला गाना।

राजदीप के बोल, धुन और संगीत वाला यह गाना आज रिलीज हुआ। शांता उजीर और जेपी दास द्वारा जारी किए गए इस गाने में रूसी डांसर लिजा यास्मीन ने अभिनय किया है। गाने में जुबिन गर्ग और देबजीत मजूमदार ने भी गाया है। 15 नवंबर को रिलीज होने वाले इस फिल्म में दीपालीना डेका, कमलोचन, उर्मिला महंत, देबजीत मजूमदार, राजीव गोस्वामी, भागवत प्रीतम, जाली लश्कर सहित विभिन्न कलाकारों ने अभिनय किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story