बॉलीवुड में वेतन असमानता को लेकर मुश्ताक खान ने किया खुलासा
दिग्गज अभिनेता मुश्ताक खान ने बॉलीवुड जगत में वेतन की असमानता के बारे में खुलकर बात की है। उन्होंने कहा कि फिल्म 'वेलकम' के लिए अक्षय कुमार के कर्मचारियों को जितना भुगतान तय किया गया था, उससे भी कम वेतन दिया गया। मुश्ताक ने बताया कि उन्हें प्लेन में इकोनॉमी में यात्रा करनी पड़ी और अक्षय के स्टाफ के लिए होटल बुक किए गए।
मुश्ताक खान ने फिल्म 'वेलकम' में अक्षय से काफी कम सैलरी मिलने पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि मेरा पारिश्रमिक फिल्म में अक्षय कुमार के स्टाफ से भी कम फीस है। दुर्भाग्य से निर्माता फिल्मों के 'सितारों' पर बहुत पैसा खर्च करती हैं। मुश्ताक खान ने कहा कि हम हर जगह अकेले जाते हैं, हम इकोनॉमी में यात्रा करते हैं और निर्माताओं के बुक किए गए होटलों में रुकते हैं। अक्षय का स्टाफ दुबई में उसी होटल में रह रहा था, जो मुझे दिया गया था। बड़ी फिल्मों में ऐसा बहुत होता है।'
उन्होंने कहा कि कई फिल्म निर्माता इस असमानता को खत्म करना चाहते हैं। मैं 'स्त्री-2' नाम की फिल्म कर रहा हूं और इस फिल्म को करते समय मुझे बहुत प्यार मिला। वे हर किसी का बहुत ख्याल रखते हैं। हमने साथ में खूब मस्ती की। मैंने हाल ही में 'रेलवे मैन' सीरीज की थी, उसे करने का अनुभव भी अच्छा रहा। प्रोडक्शन के लोगों ने बहुत सम्मान दिया। नई पीढ़ी की प्रोडक्शन टीम और कलाकार भी अच्छा काम कर रहे हैं।'
फिल्म वेलकम का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया था और यह वर्ष 2007 में रिलीज़ हुई थी। फिल्म में कैटरीना कैफ, नाना पाटेकर, अनिल कपूर भी थे। इस बीच बॉलीवुड में कई एक्ट्रेस जेंडर पे गैप को लेकर बात कर रहे हैं। वेतन असमानता पर प्रियंका चोपड़ा भी अपनी टिप्पणी कर चुकी हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।