फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' ने चार दिन में कमाए 19 करोड़

फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' ने चार दिन में कमाए 19 करोड़
WhatsApp Channel Join Now
फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' ने चार दिन में कमाए 19 करोड़


शरण शर्मा की निर्देशित फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' इस समय बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। 31 मई को रिलीज हुई इस फिल्म में अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री जान्हवी कपूर मुख्य भूमिका में हैं। दोनों की फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' की चौथे दिन यानी सोमवार कमाई सामने आ गयी है।

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक इस फिल्म ने सोमवार को 2.15 करोड़ रुपये का कारोबार किया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार शुरुआत की थी। फिल्म ने पहले दिन 6.85 करोड़ का बिजनेस किया। दूसरे दिन शनिवार को फिल्म ने 4.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। तीसरे दिन यानी रविवार को 5.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इस तरह से इस फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 19 करोड़ रुपये कलेक्शन कर सकी है।

करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस और ज़ी स्टूडियोज़ ने 'मिस्टर एंड मिसेज माही'' का निर्माण किया हैं। शरण शर्मा की निर्देशित फिल्म एक प्रेम कहानी पर है। राजकुमार राव और जान्हवी कपूर को क्रिकेट प्रेमी के रूप में दिखाया गया है और दोनों पति-पत्नी की भूमिका निभाते हैं। राजकुमार राव और जान्हवी कपूर दूसरी बार साथ नजर आए हैं। इससे पहले दोनों फिल्म ''रूही'' में नजर आए थे। राजकुमार राव और जान्हवी की फिल्म फ्लॉप रही, लेकिन उनकी केमिस्ट्री हिट रही।

हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story