बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'एनिमल' का जलवा जारी
इस माह की 1 तारीख को बॉक्स ऑफिस पर दो बड़े बजट की फिल्में 'सैम बहादुर' और 'एनिमल' रिलीज हुईं। दोनों ही फिल्में दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं लेकिन, विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से ही धमाल मचा रही है। रणबीर कपूर की 'एनिमल' रिलीज होते ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। एक्शन और ड्रामा से भरपूर इस फिल्म के शोज हर जगह हाउसफुल हो रहे हैं। सात दिनों में 'एनिमल' ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है।
रणबीर कपूर,अनिल कपूर,रश्मिका मंदाना फिल्म 'एनिमल' में बॉबी देओल, तृप्ति डिमरी जैसे कलाकारों की दमदार स्टारकास्ट की हर जगह सराहना हो रही है। संदीप वांगा रेड्डी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। पहले दिन 'एनिमल' ने बॉक्स ऑफिस पर 63 करोड़ का कलेक्शन किया। वीकेंड पर इस फिल्म ने 137 करोड़ की कमाई की। पिछले शुक्रवार को रिलीज हुई एनिमल ने महज सात दिनों में ही शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' और 'जवान' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस फिल्म का सात दिनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है।
सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'एनिमल' ने सातवें दिन बॉक्स ऑफिस पर 25.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। रणबीर कपूर स्टारर इस फिल्म ने अब तक 338.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। इस फिल्म ने ''पठान'' और ''जवान'' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जवान ने सात दिनों में 318 करोड़ की कमाई की थी। जबकि पठान ने 327 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी है। अनुमान है कि ये फिल्म आने वाले वीकेंड में 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।