फिल्म 'खेल खेल में' का मोशन पोस्टर रिलीज, 15 अगस्त को सिनेमाघरों में आएगी
बहुप्रतीक्षित फिल्म 'खेल-खेल में' का मोशन पोस्टर रिलीज़ हुआ है, जो एक रोमांचक, रोलरकोस्टर राइड की तरफ इशारा करता है। इसमें ह्यूमर, दिलचस्प बातचीत के साथ और भी बहुत कुछ देखने मिलेगा।
इस कॉमेडी-ड्रामा में एक शानदार कास्ट की टुकड़ी है, जिसमें अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, वाणी कपूर, अम्मी विर्क, आदित्य सील, प्रज्ञा जैसवाल और फरदीन खान शामिल हैं। ये फिल्म हंसी के पलों और दिल को छू लेने वाले सीन्स का एक शानदार मेल है, जो दिल से जुड़े हुए हैं।
टी-सीरीज़ फिल्म, वाकाऊ फिल्म्स और केकेएम फिल्म प्रोडक्शन 'खेल खेल में' का निर्देशन मुदस्सर अजीज ने किया है। इसका निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, विपुल डी शाह, अश्विन वर्दे, राजेश बहल, शशिकांत सिन्हा और अजय राय ने किया है। यह फिल्म 15 अगस्त को देश भर में रिलीज होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे / सुनीत निगम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।