मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की 'रामबाण' का मोशन पोस्टर जारी
‘द कम्प्लीट एक्टर’ के नाम से मशहूर मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल इस समय चर्चा का विषय बने हुए हैं। ‘दृश्यम’ और ‘दृश्यम-2’ जैसी फिल्में देने वाले मोहनलाल की आने वाली फिल्म का बेसब्री से हर किसी को इंतजार था। आख़िर इंतज़ार ख़त्म हुआ। मोहनलाल की आने वाली फिल्म ‘रामबाण’ का मोशन पोस्टर हाल ही में रिलीज हुआ है।
चेम्बन विनोद जोस की लिखित और जोशी के निर्देशन में बनी मलयालम फिल्म ‘रामबाण’ का मोशन पोस्टर लॉन्च किया गया है। मोशन पोस्टर में मोहनलाल का एक एनिमेटेड अवतार है, जो एक पुरानी कार पर खड़ा है। वह एक हाथ में हथौड़ा और दूसरे में एके -47 बंदूक पकड़े हुए हैं। इससे साफ है कि ये फिल्म जबरदस्त एक्शन से भरपूर होने वाली है। इसके साथ ही यह पोस्टर एक तरफ शहर की गरीबी और दूसरी तरफ आर्थिक समृद्धि को दर्शाता है।
मोहनलाल ने भी यह पोस्टर शेयर कर अपने फैंस को खुशखबरी दी है। ये भी साफ है कि फिल्म की शूटिंग अगले साल यानी 2024 के मध्य तक शुरू हो जाएगी और फिल्म 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मोहनलाल के अलावा फिल्म में और कौन नजर आएगा इसकी कोई जानकारी नहीं है। इसके साथ ही यह साफ हो गया है कि मोहनलाल जल्द ही ‘दृश्यम-3’ में नजर आएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।