सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित मॉडल पूनम पांडे का निधन

सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित मॉडल पूनम पांडे का निधन
WhatsApp Channel Join Now
सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित मॉडल पूनम पांडे का निधन


लोकप्रिय अभिनेत्री व मॉडल पूनम पांडे का सर्वाइकल कैंसर के चलते निधन हो गया है। अभिनेत्री के निधन की खबर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके दी गई है। पूनम की मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे का निधन हो गया है। इस बारे में पूनम पांडे के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट किया गया है। इस पोस्ट में कहा गया है, 'आज की सुबह हम सभी के लिए एक सदमा है। हमारी प्यारी पूनम पांडे, जो कैंसर से जूझ रही थीं, हमें छोड़कर चली गईं।' इस पोस्ट में यह भी लिखा है कि पूनम पांडे को सर्वाइकल कैंसर था। 9 से 14 साल की लड़कियों के लिए मुफ्त टीकाकरण की घोषणा। इसलिए नेटिज़न्स में पूनम पांडे की मौत की पोस्ट की चर्चा हो रही है। पूनम पांडे हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। कोरोना काल के दौरान उन्होंने बोल्ड तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। वर्ष 2011 में क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने ये एलान कर तहलका मचा दिया था कि अगर भारतीय टीम जीती तो वो नग्न हो जाएंगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/सुनील/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story